Australia vs Netherlands Match Preview: 2023 वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच भिड़ंत होगी. यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को और पुख्ता करने के लिए कंगारू इस मैच को बड़े अंतर से जीतना चाहेंगे. वहीं दक्षिण अफ्रीका को हराने वाली नीदरलैंड की टीम एक और उलटफेर करने की फिराक में रहेगी.
ऑस्ट्रेलियाई टीम चार मैचों में दो जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल चौथे नंबर पर है. उनका नेट रन रेट -0.193 है. टूर्नामेंट की मौजूदा स्थिति को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इस बार सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए नेट रन रेट बड़ी भूमिका अदा करेगा.
एक बदलाव के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम
नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में कंगारू एक बदलाव के साथ उतर सकते हैं. टीम में विस्फोटक ओपनर ट्रेविस हेड की वापसी हो सकती है. अगर हेड आते हैं तो मार्नस लाबुशेन बाहर हो सकते हैं. वहीं मिचेल मार्श तीन नंबर पर खेल सकते हैं.