भारत के बाद अब चीन के साथ भी कनाडा के संबंधों में खटास आ रही है। कनाडा ने चीन के संगठनों पर अपने नेताओं के बारे में झूठ फैलाने का आरोप लगाया है।
भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने के बाद कनाडा ने चीन पर भी कई बड़े आरोप लगाए हैं जिसके बाद दोनों देश आमने-सामने हैं। कनाडा का कहना है कि चीनी साइबर सेंधमार प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनके कैबिनेट के साथियों को निशाना बना रहे हैं। वहीं चीन ने कनाडा पर पलटवार करते हुए कहा है कि वह बिना सबूत झूठ बोलने में नंबर 1 है। मंगलवार को चीनी विदेश मंत्रालय की तरफ से आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, ट्रूडो सरकार का झूठ बोलना दोनों देशों के संबंध खराब कर सकता है।