Logo

एक तरफ रहम की अपील, दूसरी तरफ लंबी जंग की तैयारी; इजरायली सेना ने फोटो जारी कर खोला हमास का भेद

Israel-Hamas War: IDF द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में 12 बड़े-बड़े टैंक दिख रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि हमास ने खतरों को भांपते हुए पहले से ही तेल भंडारण कर रखा है। हालांकि, ईंधन की कमी के कारण. हमास-इजरायल जंग का आज 19वां दिन है। इस बीच इजरायली सेना गाजा पट्टी पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है। युद्ध की आग अब सीरिया और लेबनान तक जा पहुंची है। इजरायली सेना के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार को सीरिया के मिलिट्री बेस को भी निशाना बनाया है। इन हमलों में सीरिया का सैन्य अड्डा तबाह हो चुका है। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मंगलवार को एक लंबी बहस हुई, जिसमें 90 देशों के वक्ताओं में से कई ने गाजा पट्टी में बढ़ती मौतों के बीच युद्धविराम का आह्वान किया है।