Logo
आरोग्य

यूपी के 40 लाख परिवारों को सीएम याेगी का तोहफा, 5 लाख रुपये तक का होगा सीधा फायदा

सीएम योगी ने सोमवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड बांटे। इससे यूपी के 40 लाख गरीब परिवारों के 1 करोड़ 30 लाख व्यक्तियों को 5 लाख का... सीएम योगी ने सोमवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड बांटे। इससे यूपी के 40 लाख गरीब परिवारों के 1 करोड़ 30 लाख व्यक्तियों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा। सीएम योगी ने प्रतीक स्वरूप 15 लाभार्थियों को मंच पर आयुष्मान कार्ड दिया। यह कार्यक्रम यूपी के सभी जिलों में चलाया गया। इस तरह एक दिन में सभी जनपदों और ब्लाकों में एक लाख कार्ड बांटे गए। कार्ड पाकर लाेगों के आंखों की चमक साफ बता रही थी कि आयुष्मान कार्ड से प्रति वर्ष, प्रति परिवार 5 लाख रुपये का मुफ्त उपचार उनके जीवन का बड़ा सहारा बनेगा।