कोरोना वायरस का नया वेरियंट सक्रिय हो गया है और अगर आपने अब तक कोविड-19 की बूस्टर डोज नहीं लगवाई है तो जल्द से जल्द स्लॉट बुक कर लेना चाहिए। आप आरोग्य सेतु ऐप की मदद से आसानी से ऐसा कर सकते हैं।
चीन में कोरोना वायरस का नया वेरियंट लाखों लोगों को प्रभावित कर रहा है और भारत में भी इसके संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। भारत सरकार यह संक्रमण रोकने के लिए जरूरी कदम उठा रही है और नागरिकों को भी कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज लेने की सलाह दी गई है। आप सरकारी या प्राइवेट वैक्सिनेशन सेंटर जाने के बाद आसानी से यह डोज लगवा सकते हैं।