Most Runs in ICC Cricket World Cup 2023: देश में 2023 वनडे वर्ल्ड कप जारी है. क्रिकेट के इस महाकुंभ में कई बड़े रिकॉर्ड बन और टूट चुके हैं. इस विश्व कप में अब तक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज खासकर भारत में शानदार खेल दिखा रहे हैं. 2023 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ी शामिल हैं.
इस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सबसे ज्यादा बार 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. टीम ने एक बार 400 से ज्यादा, एक बार 399 और एक बार 382 रनों का स्कोर खड़ा किया है. मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने 382 रन बना डाले. इस मैच में ओपनर क्विंटन डिकॉक ने 174 रनों की शानदार पारी खेली. इसके साथ ही वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.